टीवी कलाकार और अभिनेत्रियों के बिगड़े बोल अक्सर चर्चा में होते हैं और इस बार टीवी कलाकार Shweta Tiwari का बयान सुर्खियों में है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए श्वेता तिवारी भोपाल पहुंची थीं जहां मजाकिया अंदाज में उन्होंने एक बयान दिया और जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। बवाल ऐसा की मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ Narottum Mishra ने भोपाल कमिश्नर से 24 घंटे में जांच और रिपोर्ट पेश करने को कह दिया।
मध्यप्रदेश के भोपाल में शोस्टॉपर्स वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी इस सिलसिले में इससे जुड़े कलाकार यहीं भोपाल में मौजूद थे। एक प्रमोशनल इवेंट में श्वेता तिवारी ने एक आपत्तिजनक कमेंट किया। उन्होंने कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं।